कोडरमा, नवम्बर 6 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लॉ कॉलेज, झुमरी तिलैया में महाविद्यालय के फाउंडर मेंबर की मूर्ति का अनावरण और एआई वरदान व अभिश्राप पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के रजिस्ट्रार डॉ. सदीक रजक, संस्थान के सचिव डॉ. डीएन मिश्रा, संस्थान के कार्यवाहक चेयरमैन गणेश प्रसाद स्वर्णकार, नवादा लॉ कॉलेज के शिक्षिका छमा सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर अतिथि द्वारा कॉलेज के दिवंगत फाउंडर मेंबर सदानंद भदानी, अनूप कुमार वर्मा, ललन नारायण मिश्रा, सरगुणा देवी, अनिश पंकज, पन्ना लाल जोशी, सुखदेव चौधरी, अमरनाथ पाण्डेय का स्मरण किया गया और उनके मूर्ति का अनावरण किया गया। अपने स्वागत भाषण में संस्था के सचिव डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि सभी के सहयोग से आज कॉलेज इस मुकाम पर पहुंचा ...