मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को प्रमंडल स्तरीय बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मुंगेर में उत्साहपूर्वक वातावरण में किया गया। जिसमें जिला में नवाचार, रोजगार एवं स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए विशेष चर्चाएं एवं प्रस्तुतियां की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह तथा डीएम निखिल धनराज की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर कार्यकम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आलोक कुमार सिंह के द्वारा की गई। इस अवसर पर कमिश्नर ने स्व-रोजगार के लिये उद्योग की भूमिका से लोगों को अवगत कराया तथा उद्योग विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो स्व-रोजगार के लिये लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। सभी को...