वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फाउंटेन पेन अब भले जरूरत का हिस्सा न रह गया हो, लेकिन शौक और व्यक्तित्व की पहचान के रूप में उसका आकर्षण आज भी बरकरार है। प्रोफेशनल, उद्यमी और अधिकारी वर्ग सहित कई लोग हस्ताक्षर या औपचारिक लेखन के लिए अब भी इसे प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि कंपनियां साधारण से लेकर प्रीमियम श्रेणी तक के फाउंटेन पेन बना रही हैं। बाजार में जर्मनी, पेरिस और यूके की कंपनियों की फाउंटेन पेन की बड़ी रेंज उपलब्ध है। 200 रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये तक की फाउंटेन पेन बाजार में बिक रही हैं। डिजाइनर और विभिन्न आकारों की कलमों की मांग लगातार बढ़ रही है। अब देवी-देवताओं की आकृति वाली फाउंटेन पेन भी खासा लोकप्रिय हो गई हैं। हर साल नवंबर के पहले शुक्रवार को विश्व फाउंटेन पेन दिवस मनाया जाता है। बनारस में भी कलम के...