पीलीभीत, फरवरी 20 -- फाईलेरिया की दवा बांटने के दौरान मार गांव में आशा कार्यकत्री को उसके भाई ने पीट दिया। जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में आशा कार्यकत्री ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मार की रहने वाली अनुपम स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात है। इन दिनों चल रही फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत वो गांव अनीश की दुकान के पास खड़े होकर दवा बांट रही थी। आरोप है इसीबीच उसका भाई आया और उसे पीटना शुरू कर दिया। कई थप्पड़ मारे। किसी तरह भागकर उसने पड़ोस के घर में शरण ली। बाद में थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीलीभीत पुलिस अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...