सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल सभागार में पारा लीगल वोलेंटियर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएस डॉ रामदेव पासवान ने दस फरवरी से शुरु होने वाले फाईलेरिया उन्मुलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरुक करने की अपील की। मौके पर प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आनन्द खाखा, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल आदि मौजूद थे। कार्यशाला में जिले में चल रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि 10 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र,उपकेंद्र आदि जगहों में कैंप लगाकर सभी को दवा खिलाया जाएगा। इसके लिए पीएलवी अपने अपने क्षेत्र के ल...