सिमडेगा, फरवरी 5 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। सीएचसी सभागार में मंगलवार को स्वास्‍थ्‍य सहियाओं को फाईलेरिया उन्‍मूलन कार्यक्रम आईडीए को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सभी सहियाओं को अभियान को लेकर प्रचार प्रसार तेज करने का निर्देश दिया गया। वहीं अपने कार्य स्‍थलों में फाईलेरिया अभियान से संबंधित दिवार लेखन करने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि अभियान दस फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, गंभीर रुप से बीमार व्‍यक्तियों एवं छोटे बच्‍चों को छोड़ अन्‍य शत प्रतिशत लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। बताया गया कि जन जागरुकता और जन भागीदारी से ही अभियान सफल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...