दुमका, मई 23 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी के अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में फाईलेरिया उन्मूलन से संबंधित एक ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बताया गया कि 26 मई से लेकर 4 जून तक चिन्हित दो गांव गडि़यापानी (सेंन्टीनल ) और खैरबनी (रैंडम) के 20 से ज्यादा उम्र वालों का रात के 8 बजे के बाद से रक्त पट संग्रह किया जाना है। रात में रक्त लेने का मतलब है कि बैक्टीरिया रक्त में मौजूद रात को ही एक्टीव रहते हैं। जांच में धनात्मक पाए जाने वाले व्यक्ति को उपचार किए जाएंगे। इसलिए कार्य को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि अथवा गांव के ग्राम प्रधान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को प्राप्त करने का आदेश जारी किया, ताकि फाइलेरिया को जड़ से एवं प्रखंड से मिटाया जा सक...