संभल, नवम्बर 11 -- मॉडल लॉ कॉलेज के ग्राउंड पर चल रहे एसपीएस कप का दूसरा मैच सोमवार को फाइव स्टार ओर रॉयल इलेवन के बीच खेल गया। जिसमें फाइव स्टार ने रायल इलेवन को पांच विकेट से हरा दिया। फाइव स्टार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल इलेवन की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज अंश भाटी ने 71 व प्रवीण ने 15 रनों का योगदान दिया। फाइव स्टार के गेंदबाज सदाब नवी ने 3 आरिफ सैफी ने 2 ओर मिर्ज़ा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइव स्टार की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 बनाकर मैच जीत लिया । जिसमें सदाब नवी 81 फरहाद खान 37 रनों का योगदान दिया । रॉयल इलेवन के गेंदबाज प्रवीण ने 3 और शुभम दिवाकर ने 1 विकेट लिया। अंपायर की भूमिका में कुश कुमार र...