देवरिया, मई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग में एक शख्स द्वारा फाइल से स्टाम्प चोरी करने के मामले में संबंधित बाबू की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। कार्यालय में बाबू के गैर मौजूदगी में शख्स को कैसे उसकी फाइल मिल गई और उसे अकेले में उसे फाइल देखने दिया गया, यह भी सवालों के घेरे में है। मामले में फाइल से स्टाम्प चोरी करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद से चर्चाओ का बाजार तेज है। माना जा रहा है कि लिपिक पर बड़ी कार्रवाई तय है। शहर के दो भाईयों के बीच भवन के नामांतरण का मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई होनी है। सुनवाई के लिए नगर पालिका के कर अनुभाग में उसकी फाइल है, जिसमें एक भाई ने अपने पक्ष से फाइल में एक स्टाम्प लगाया है। शुक्रवार को फाइल में लगाए गए स्टाम्प को दूसरे भाई ने नगर...