देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग पटल से फाइल से चोरी हुए स्टाम्प के मामले में एक माह बाद भी चोरी करने वाले के विरूद्ध केस दर्ज नही हो सका है। मामले में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर चोरी की घटना की त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने व स्टाम्प चोरी करने वाले के विरूद्ध केस दर्ज कराने की मांग की है। शहर के वार्ड नं. 22 रौनियारी मोहल्ला निवासी रामनरेश गुप्ता का एक व्यक्ति से नामांतरण का मामला चलता है। जिसकी फाइल नगर पालिका के कर अनुभाग में है, फाइल में 9 मई को सुनवाई होनी थी। लेकिन उसके पहले ही फाइल में रामनरेश द्वारा लगाए गए स्टाम्प को जिससे मामला चलता है उसने चोरी कर लिया। जिसका वीडियो कर अनुभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसके अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।...