कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शुक्रवार को जिले को विकास की नई सौगातें मिलीं। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जिलेवासियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार को 891 करोड़ 18 लाख रुपये की सात प्रमुख परियोजनाओं की सौगात दी गई है। मंत्री ने ऐलान किया कि राजेन्द्र स्टेडियम को अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही गोगाबील झील को पर्यटन स्थल और बाबा गोरखनाथ धाम को धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने की योजना भी प्राथमिकता पर है। अमृत-...