धनबाद, मार्च 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम के निबंधित संवेदकों ने लेखा पदाधिकारी शुभ्रा जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लेखा पदाधिकारी पर छह-छह माह तक फाइल लटकाने का आरोप लगाते हुए उनके चैंबर के बाहर धरना पर बैठ गए। नगर निगम और लेखा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की गई। लगभग एक घंटे तक लेखा पदाधिकारी अपने चैंबर में बंद रहीं। संवेदकों ने आरोप लगाया कि लेखा पदाधिकारी के चैंबर में 20 करोड़ की लागत वाली योजनाओं की 120 से अधिक फाइलें महीनों से पड़ी हुई हैं। इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री से मिलकर करने की तैयारी संवेदक कर रहे हैं। गुरुवार को नगर निगम के संवेदक लेखा पदाधिकारी के खिलाफ धरना दे दिया। संवेदकों ने आरोप लगाया कि लेखा पदाधिकारी के पास फाइल को लेकर जब पूछने के लिए जाते हैं तो उनका जवाब होता है आप मेरी शिकायत नगर आयुक्त या फिर उससे ...