कटिहार, फरवरी 5 -- कटिहार, वरीय संवाददातानगर निगम क्षेत्र में रोशनी की बेहतर प्रबंध के लिए निगम प्रशासन तत्पर है। इसको लेकर कई तरह के काम एक साथ चल रहा है। सर्वे के दौरान तीन हजार ब्लैक स्पोर्ट (अंधरे वाली जगह) पर रोशनी जगमगाएगा। इसको लेकर निगम प्रशासन ने दो माह की कार्ययोजना बनायी है। जिसमें वे धीरे-धीरे चिन्हि्त जगहों पर काम शुरू कर देगा। नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि इस बार पांच हजार के करीब बल्ब लगाए जाएंगें। ताकि हर वार्ड के मुहल्लों में बेहतर रोशनी का प्रबंधन हो सकें। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए निगम स्तर से जोर-शोर से काम चल रहा है। चोरी और सड़क हादसों के मामलें में आएगी कमी निगम के 45 वार्डों में कई जगहों पर रोशनी का बेहतर व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण शाम होते ही छिनतई या चोरी की वारदात हो जाती है। रोशनी होने से इस तरह की...