गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने आरटीओ चालान नाम की एपीके फाइल भेजकर अधिवक्ता के खाते से साढ़े छह लाख रुपये साफ कर दिए। घटना के संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जालसाजों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। घूकना में पार्वती धर्मशाला के पास रहने वाले ओमशरण गोस्वामी का कहना है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और गाजियाबाद कचहरी में प्रेक्टिस करते हैं। उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की मेरठ रोड शाखा में है। बीते 27 अगस्त को उनके पास अनजान नंबर से उनके पास व्हॉट्सऐप पर संदेश आया। उन्होंने संदेश देखा तो उसमें आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल थी। ओमशरण गोस्वामी के मुताबिक उन्होंने उस एपीके फाइल को खोल दिया। इसके बाद छह सितंबर को उनके बैंक खाते से एक के बाद एक सात ट्रांजेक...