किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सीएचसी बहादुरगंज को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्स्ट रेफरल यूनिट( एफआरयू) में अपग्रेडेशन का सपना दिखा कर यह सपना सपना ही रह गया, स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता से एफआरयू का मिलने वाला सुविधा फाइल तक सीमित रह गया। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर वित्तीय वर्ष 2021-22में सीएचसी को एफआरयू में अपग्रेड तो किया गया है लेकिन तीन साल से अधिक बीतने के बाद भी सीएचसी एफआरयू में अपग्रेड नही हो सका। एफआरयूकी सुविधा उपलब्ध होने से बहादुरगंज में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और सुविधा मिलने लगेगी लेकिन समय बीतने के साथ लोग आज भी सीएचसी के तरफ लोग टकटकी लगाए हुए हैं कि कब यह सिएचसी अस्पताल एफआरयू में अपग्रेड होगा ताकि यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और सुविधा मिल सकेगी और क्षेत्र के मरीजों को रेफर की समस्या से निजात मिलेगा। गौर...