भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू प्रशासनिक भवन की कई शाखाओें में फाइलों को गोल मटोल तरीके से लिखा जा रहा है। इस कारण पेंडिंग का काम बढ़ रहा है। यही नहीं फाइलों में स्पष्ट मंतव्य नहीं लिखे जाने के कारण अधिकारी उस फाइल पर निर्णय नहीं ले सकते, मजबूरीवश फाइल लौटानी पड़ जाती है। इससे समस्याओं को लेकर आक्रोश बढ़ता है। इस बात पर संज्ञान लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल को संबंधित स्थिति की अधिसूचना जारी करानी पड़ी, ताकि फाइलें स्पष्ट मंतव्य के साथ अधिकारियों के पास मिले। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने रविवार को कार्यालय आदेश जारी किया है। उसमें कहा गया है कि संचिका सही तरीके से मंतव्य के साथ नहीं भेजी जाती हैं। इससे फाइल निष्पादन में परेशानी होती है। इसे गंभीरता से लेते हुए विवि कार्यालयों के सभी पदाधिकारी, ...