मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में संप हाउस बनाने की योजना फाइलों में ही दम तोड़ रही है। नतीजतन इस बार भी जलजमाव से जुड़े कई ब्लैक स्पॉट का समाधान नहीं हो पाएगा। करीब दो साल पहले शहर के अलग-अलग इलाके में चार संप हाउस बनाने का निर्णय लिया गया था। चंदवारा, सिकंदरपुर और कमरा मोहल्ला में स्लुइस गेट के पास इसका निर्माण होना है। इसके अलावा कंपनीबाग इलाके में कलेक्ट्रेट के पास भी एक संप हाउस बनेगा। जानकारों के मुताबिक जलजमाव के निदान के लिए संप हाउस जरूरी है। बरसात में जलस्तर बढ़ने पर बूढ़ी गंडक के पानी का शहर में प्रवेश रोकने के लिए स्लुइस गेट को बंद रखा जाता है। इस दौरान नालों के साथ ही बारिश से पानी की निकासी नहीं होने पर जलजमाव की गंभीर हो जाती है। निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व वार्ड 14 के पार्षद अमित रंजन के...