एटा, जनवरी 19 -- शहर को एनएच बाईपास बन जाने के बाद भी जाम की समस्या से स्थाई निजात नहीं मिल सकी है। इस गंभीर समस्या के स्थाई समाधान के लिए एनएच लिंक शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड रिंग रोड (बाईपास) निर्माण के लिए जिला प्रशासन शासन को प्रस्ताव भेज चुका है। शासन से अब तक न तो इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली है। इस कारण सुन्ना-छछेना रिंग रोड बाईपास प्रोजेक्ट फाइलों से बाहर नहीं निकल सका है। शहर में भारी वाहनों का सुबह से रात तक प्रवेश प्रतिबंधित होने के बाद भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। इसका मुख्य कारण है कि एनएच 34 से लिंक न होने के कारण शिकोहाबाद और आगरा की ओर जाने वाले वाहनों को एनएच हाईवे से शहर के अंदर आकर शिकोहाबाद रोड और आगरा रोड से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। इससे शहर के अंदर अन चाहा ट्रैफिक बढ़ने के साथ ट्रैफिक व्यवस्थाएं आउट ऑफ कं...