गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। जीडीए की फाइलों में गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष ने पत्र जारी किया है, जिसमें फाइल का अध्ययन व जांच करके ही उनके पास भेजने के निर्देश दिए है। पिछले दिनों प्राधिकरण के भू अर्जन अनुभाग की एक फाइल जीडीए उपाध्यक्ष तक पहुंच गई, जिसके परीक्षण के दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी और अनुभाग के मत में अंतर पाया। इससे नाराज होकर जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी अनुभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फाइलों की पूरी तरह जांच करके भी आगे भेजी जाए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी फाइलों का अध्ययन और जांच पूरी तरह की जाए। इसके बाद भी उनके पास तक फाइल भेजी जाए। ताकि फाइल में किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। क्योंकि इस तरह की फाइल आगे ...