कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर देहात, संवादाता। जनपद मुख्यालय व आसपास के इलाके को शहर के रूप में विकसित करने के लिए नगर पंचायत अकबरपुर व रनियां के साथ आसपास के 39 गांवों को जोड़कर बृहद नगर पालिका बनाने व एक औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने की योजना फाइलों में कैद होकर रह गई है । दो साल पहले जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। इसको अभी तक मंजूरी का इंतजार है। माती में जिले का मुख्यालय होने के बावजूद अभी तक माती व अकबरपुर को शहर का रुप नहीं मिल सका। इसके विकास की जिम्मेदारी संभाले केडीए की ओर से विकास का कोई रोड मैप अभी तक तैयार नहीं किया जा सका। इसके कारण बेतरतीब तरीके से निर्माण होने से एक नियोजित शहर का स्वरुप नष्ट हो रहा है। जनपद में कोई विकास प्राधिकरण न होने के कारण यहां पर कोई मास्टर प्लान तक नहीं है। जिला मुख्यालय को श...