घाटशिला, मई 26 -- जादूगोड़ा । पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत भवन में सोमवार को ग्रामीणों को जिला के पिरामल फाउंडेशन एवं पोटका सीएचसी के मेडिकल टीम के द्वारा मुखिया श्रीराम सोरेन की उपस्थिति में फाइलेरिया से बचाव को लेकर जानकारी दिया गया । इसमें बताया गया कि घर के सामने कहीं भी गंदी पानी को जमने ना दे साथ ही पंचायत के विभिन्न गांव में मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ जांच कैम्प लगाया जाएगा जिसमे लोग अपना स्वास्थ जांच के साथ ही फाइलेरिया की भी जांच करवाए । वही कार्यक्रम के अंत में बारह लोगो के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया गया । इस मौके पर पीओसीडी आर अंजलि, वंदना मौर्य, दीपांकर भकत, संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...