लातेहार, अगस्त 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। फाइलेरिया से बचाव को लेकर एलएस, आंगनबाड़ी सेविकाओं व एएनम को प्रशिक्षण दिया गया। बतौर प्रशिक्षक कृष्णकांत कुमार व सीताराम कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। डब्लयूएचओ के अनुसार फाइलेरिया, दीर्घकालिक विकलांगता का एक प्रमुख कारण है। यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। फाइलेरिया रोग से क्षेत्र को मुक्त करने के लिए सभी लोगों की सहभागिता को जरूरी बताया। आगामी 10 से 25 अगस्त तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाना है। दवा का सेवन करने के साथ सभी लोगों को इसका सेवन कराना सुनिश्चित करने में सहभागिता निभाएं। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाने की हिदायत दी गई। सोने समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही गई। मौके प...