देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के तहत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुरवरिया, खुखुन्दु व बरौली से सम्बंधित पंचायत भंवन बरौली में पीएसपी पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म सदस्य सीएचओ, प्रधान, एएनएम, आशा, अनगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीजों व गांव के लोगों ने दवा सेवन कर एमडीए अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए लोगों को दवा का सेवन कराने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पीएसपी सदस्यों ने खुद दवा का सेवन किया और लोगों से अपील किया कि हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा के सेवन किया है सभी को इसके सेवन को जरूरत है। ब्लॉक भलुअनी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर फुलवारिया में सीएचओ ब्यूटी विश्वास के नेतृत्व व आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु में सीएचओ गुंजन व पंचायत भवन बरौली सीएचओ वरुण के ने...