गया, फरवरी 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर आशा को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। आशा को स्कूलों और घर-घर जाकर तीन प्रकार की दवा सेवन के बारे में बताया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू होगा। यह अभियान 17 दिन तक चलेगा। 10, 11 और 13 फरवरी को सभी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को दवा खिलाई जाएगी। स्कूल के बाद 14 दिन घर-घर जा कर दवा सेवन कराई जाएगी। इस अभियान के तहत अलबेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन इन तीन प्रकार की दवा का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार, दो साल से कम उम्र के बच्चों और एक सप्ताह पहले प्रसव हुए महिला को दवा का सेवन नहीं कराना है। दवा का ...