लखनऊ, फरवरी 25 -- फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने में लखनऊ के लोग अव्वल हैं। दूसरे स्थान पर बरेली के लोग हैं। लखनऊ के गोसाईंगंज ब्लॉक के 85 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया की दवा खाई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार तक लखनऊ फाइलेरियारोधी दवा खिलाने में अव्वल रहा है। दूसरे स्थान पर बरेली, तीसरे स्थान पर प्रयागराज, चौथे पर उन्नाव और पांचवें पर अमेठी है। लखनऊ के गोसाईंगंज ब्लाक में 2.73 लाख की जनसंख्या है। इसके मुकाबले 2.31 लाख लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई है। बरेली में तीन ब्लॉक, प्रयागराज में पांच, उन्नाव में छह ब्लॉक और अमेठी में दो ब्लाक में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सभी लक्षित जनसंख्या फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर ले। अभियान में पाथ, सेंटर फॉर एड...