चाईबासा, जनवरी 31 -- चाईबासा, संवाददाता। फाइलेरिया और यक्ष्मा से बचाव को लेकर सदर अस्पताल परिसर में स्थित यक्ष्मा कार्यालय में धर्म गुरुओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीबी रोग के बारे में बताया गया और उक्त रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। बैठक के बाद सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ. सुशांतों कुमार मांझी और जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मीना कालुंडिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शिव चरण हांसदा, अपर मुख्य चिकितसा पदाधिकारी डॉ. भारती मिंज और अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...