शाहजहांपुर, फरवरी 18 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंसार अली द्वारा फाइलेरिया रोग उन्मूलन हेतु चलाए जाने वाले एमडीए कार्यक्रम की जनजागरुकता के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह वाहन शहरीय क्षेत्र में फाइलेरिया कार्यक्रम को जनसमुदाय में जनजागरुकता के लिए का प्रचार प्रसार करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी तक 5 ब्लॉक जलालाबाद, मिर्जापुर, भावलखेड़ा, तिलहर एवं शहरी क्षेत्र शाहजहांपुर में अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी योग्य लाभार्थियों को एलबेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाई जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य टीम और आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया के बचाव की दवा खिला रही है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और का...