लखनऊ, अगस्त 6 -- प्रदेश को वर्ष 2025 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसी दिशा में 27 जिलों के 195 ब्लॉकों में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान 10 अगस्त से संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी। इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों को भी इससे जोड़ा गया है। इस संबंध में राज्य कार्यक्रम अधिकारी (फाइलेरिया) डा. एके चौधरी ने एनएसएस के राज्य और जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यक्रम समन्वयकों के साथ बुधवार को बैठक की। एनएसएस की ओएसडी डा. मंजू सिंह ने कहा कि एनएसएस इस बार भी पूरी निष्ठा से अभियान में भागीदारी करेगा और इसे जन आंदोलन बनाएगा। अभियान के दौरान कॉलेजों में निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और इनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडिय...