हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर आमजनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम तेज करने की जरूरत है। जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर (एचडब्ल्यूसी) पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। जिसमें दिग्घी पश्चिमी, दयालपुर, थाथन, कुतुबपुर, रजौली एवं सेन्दुआरी में हितधारक मंच का गठन किया गया है। यह जानकारी जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि जन जागरूकता से ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जा सकता है। दिग्घी पश्चिमी में शुक्रवार को रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य सजगता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर फाइलेरिया बीमारी के अलावा संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे, ताकि अन्य मच्छर...