पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़िया। एसं सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बनियापसार पंचायत के सिंदरीसोल एवं तेतुलिया पंचायत के तेतुलिया गांव में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भारत भूषण भगत एवं केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि दोनों गांव से 20 वर्ष अधिक उम्र के सभी लोगों का 300- 300 रक्त की जांच की गई। इस रक्त पट संग्रह का मुख्य उद्देश्य प्रखंड को फाइलेरिया रोग से मुक्त बनाना है। फाइलेरिया रोग मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है। संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटती है तो उक्त मच्छर में मौजूद वोचेरिया बैंक्राफ्टी नामक परजीवी लोगों के शरीर में डाल देते हैं। जिससे 10 से 20 वर्ष की लम्बी अवधि के बाद लोगों के शरीर में लक्षण दिखाई...