कटिहार, अक्टूबर 9 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में फाइलेरिया रोग नियंत्रण को लेकर आशा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, केटीस रूपेश कुमार, बीसीएम शंभु कुमार आदि मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया रोग नियंत्रण एनवीएस तथा रात्रि रक्त पट एवं सवर्जन दवा सेवन कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा तथा उप स्वास्थ्य केंद्र सोरिया का चयन किया गया है। जहां आशा एवं एएनएम के द्वारा नाइट ब्लड सर्वे कार्य करेंगे। डंडखोरा में वार्ड नंबर 10 एवं 9 में 436 घरों के कुल 2800 जनसंख्या में 300 ब्लड सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। वही सोरिय...