मऊ, मई 9 -- मऊ। मुख्य अपर चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में जेएसवाई सभागार में फाइलेरिया रोग के बाबत अधीक्षक, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम 13 मई से शुरु हो रहे अभियान में अपना योगदान देगी। ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर 06 वर्ष और 07 वर्ष के बच्चों का किट के माध्यम से जांच करेगी। डा.मंजीत सिंह चौधरी जोनल कॉर्डिनेटर ने लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को फाइलेरिया बीमारी, जांच किट के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर दीपक सिंह ने प्रतिदिन जांच की रिपोर्टिंग करने का प्रशिक्षण दिया। डीएमओ बेदी यादव ने बताया कि 13 मई से अभियान शुरू होगा। जिसमें जनपद में चयनित 40 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर 06 वर्ष और 07 वर्ष के ब...