सीवान, अक्टूबर 11 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। फाइलेरिया रोग की रोकथाम को लेकर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने की। इस दौरान निखती कलां और खुजवा पंचायत के बसंतपुर में होने वाले नाइट ब्लड सर्वे को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक और इसकी तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कैंप वाले गांवों में महिलाओं एवं पुरुषों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जीविका समूह, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह अभियान तीन दिनों तक शिविर के माध्यम से संचालित किया जाएगा। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि फाइलेरिया का वायरस मनुष्य के शरीर में रात साढ़े 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक सर्वाधिक सक्रिय रहता है। इसलिए नाइट ...