हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फाइलेरिया रोग की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले में 25 से लेकर 28 नवम्बर तक नाइट ब्लड सर्वे होगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड एक रैंडम (अस्थायी) और सेंटिनल (स्थायी) साइट बनाया गया है। प्रत्येक स्थायी एवं अस्थायी सत्रों पर दो दिना एनबीएस किया जाएगा। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रावधान के अनुरुप ब्लड का सैंपल लेने, संग्रह ब्लड का प्रबंधन और सही से जांच करने के बारे में जानकारी दी गई है। सभी साईट रैंडम और...