चंदौली, अगस्त 11 -- चकिया। नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही जागरूता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य अतिथियों ने फाइलेरिया दवा का सेवन भी किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है। इसके बचाव के लिए दवा खाएं। साथ ही बीमारी से सुरक्षित रहें। उन्होंने फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने के लिए ने लोगों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. वाईके राय ने कहा कि जिले के करीब 682324 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर अपने सामने लोगों को दवा खिलाएंगे। यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर एवं संक्रामक ...