सीवान, फरवरी 7 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ बीडीओ वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में फाइलेरिया मुक्त अभियान बीसीसी की बैठक हुई। फाइलेरिया कार्यक्रम 10 फरवरी से आरंभ की जायेगी। इस दौरान घर-घर सभी दो साल से ऊपर के लोगों को डीइसी व अल्वेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। जरूरत पड़ेगी, तो रैपिड रिस्पांस टीम को क्षेत्र में सक्रिय रहने की जरूरत है। अगर किसी प्रकार की दवा खाने से दुष्प्रभाव पड़ेगा, तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी कि वहां जाकर उपचार करेंगे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक की जिम्मेदारी है कि वॉलेंटियर, आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम, सीएचओ को प्रशिक्षण देंगे। स्कूल के सभी बच्चे, शिक्षक, रसोईया दवा का सेवन करेंगे व आने-जाने वाले को दवा खिलायेंगे। बीइओ व डीपीएम शिक्षा प्रखंड ...