गया, नवम्बर 20 -- जिले में फाइलेरिया के नए मरीजों की खोज के लिए नाइट ब्लड सर्वे 25 नवंबर से होना है। इस दौरान रात में ही ब्लड सैंपल लेना है। साढ़े आठ बजे रात के बाद लोगों के सैंपल लेने हैं। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमई हक ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नाइट ब्लड सर्वे के लिए लैब टेक्निशियन के प्रशिक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने सभी को रक्त सैंपल लेने के तरीकों और उसे सुरक्षित रखने संबंधी तकनीकी जानकारियां दी। इस मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय नाग्ग, सहायक प्रोफेसर डॉ. रमेश प्रसाद, पैथोलॉजिस्ट डॉ. राजेश कुमार, आर्मी हॉस्पिटल और सीआरपीएफ के लैब टेक्निशियन, फाइलेरिया विभाग से अजय कुमार, पंकज कुमार, शिवनारायण वर्मा सहित सभी सीएचसी पीएचसी के लैब टेक्निशियन मौजूद रहे। मानपुर सहि...