देवरिया, जनवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भलुअनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या में सोमवार को सीएचओ के नेतृत्व में गठित पीएसपी के सदस्य सहयोग से फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें मरीजों को रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता निवारण किट तथा 13 फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट दिया गया। एसीएमओ वेक्टर बार्न कंट्रोल प्रोग्राम डा. हरेंद्र कुमार ने कहा कि एमएमडीपी व व्यायाम कर फाइलेरिया मरीज दिव्यांगता से बच सकते हैं। वह आम लोंगो की तरह जीवन व्यतीत कर सकते है। फाइलेरिया प्रभावित अंग की सही देखभाल, साफ सफाई, व्यायाम से आराम मिलता है। जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ व्...