हरदोई, मई 31 -- हरदोई। संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से सुरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम मे 13 फ़ाइलेरिया रोगियों को एमएमडी किट वितरित की गयी। फ़ाइलेरिया निरीक्षक अरविन्द चौधरी ने रोगियों को बताया कि फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल से सूजन नियंत्रित होती है। इसमें कोताही न बरतें नियमति व्यायाम करें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें । इससे प्रभावित अंग संक्रमण मुक्त रह सकते हैं। पीएसजी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) शीतल त्रिवेदी ने कहा कि फ़ाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इसका केवल प्रबन्धन होता है। एमएमडीपी किट इसलिए दी जा रही है जिससे कि इसका इस्तेमाल कर अंगों की साफ सफाई कर सकें। किट में साबुन, बाल्टी, मग, तौलिया और एंटीसेप्टिक क्रीम है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है इसमें ल...