पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य में चिन्हित फ़ाइलेरिया मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट उपलब्ध कराया जाएगा। अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को इस बाबत निर्देश जारी किया है। ज्ञात हो कि राज्य के सभी 38 जिले फ़ाइलेरिया बीमारी से प्रभावित हैं। फ़ाइलेरिया मरीजों को अपने प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा साल में एक बार एमएमडीपी किट प्रदान की जाती है। वर्तमान में राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,58,644 हाथीपांव के मरीज चिन्हित हैं। हाल में ही हुई समीक्षा बैठक में जिलों में चिन्हित सभी हाथीपांव के मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट प्रदान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। ऐसे जिले जहाँ एमएमडीपी किट्स उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें निर्दे...