सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- भनवापुर (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धनोहरी गांव में फाइलेरिया रोग की रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया। गांव में रात नौ से 11 बजे के बीच 105 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर स्लाइड बनाया गया। अब विभाग की ओर से रिपोर्ट आने के बाद फाइलेरिया पीड़ितों के संदर्भ में जानकारी हो सकेगी। विभागीय कर्मियों ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी की पुष्टि के लिए रात के समय सैंपलिंग करके जांच कराया जाता है। रात के वक्त माइक्रोफाइलेरिया की सक्रियता अधिक होती है। इसी वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात तक गांव में डटी रही और घर- घर जाकर रक्त नमूना लिया। एलटी प्रिंस पांडेय ने बताया कि संभावित मरीजों का ब्लड सैंपल की स्लाइड तैयार कर जिले की प्रयोगश...