गढ़वा, जून 6 -- केतार। आरोग्य मंदिर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के केतरी गांव में फाइलेरिया (हाथी पांव) रोग से पीड़ित अंजू देवी और राम नारायण साह को डॉ सूर्यकांत की उपस्थिति में मोबिलिटी मैनेजमेंट कीट (फाइलेरिया कीट) प्रदान कर उन्हें उससे बचाव की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए डॉ सूर्यकांत ने बताया कि मच्छरों के काटने से ही फाइलेरिया की बीमारी होती है। उससे बचाव के लिए हम सभी लोगों को अपने घरों और पास पड़ोस को साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने घरों के आसपास होने वाले जलजमाव में किरोसीन तेल सहित ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने पर जोर देते हुए सभी लोगों से बरसात के दिनों में सतर्कता बरतने और मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फाइलेरिया रोग से बचने के लिए मुफ्त ...