गंगापार, जून 27 -- फाइलेरिया जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए छतवा गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान छतवा कंचन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लोगों को फाइलेरिया कैसे फैलता है, इस पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों को क्या करना है, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की एन एन एम ने बताया। प्रधान कंचन मिश्रा ने कहा कि बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक होना है, कहा कि रोगियों चाहिए कि वह किसी भी बीमारी को छिपाएं नहीं रोग छिपाने से उसमें बृद्धि होती है। प्रधान ने कहा कि बरसात का मौसम है, इस समय संचारी रोग तेजी से फैलने का भय रहता है, आवश्यक है कि लोग अपने घरों व आसपास के स्थानों पर गंदगी न फैलने दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...