सोनभद्र, मई 8 -- बभनी। फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की जांच की गयी। बभनी के तीन विद्यालयों में कक्षा एक व दो के 79 बच्चों की जांच हुई। फाइलेरिया नियंत्रण अभियान प्रोजेक्ट नाम टास के तहत प्राथमिक विद्यालय पिपराखांड, कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी और प्राथमिक विद्यालय जोबेदह में टीम की तरफ से बच्चों की जांच की गई। जांच में क्यूएफएटी किट का इस्तेमाल किया गया। जांच कर बच्चों में फाइलेरिया के परजीवी का पता लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय पिपराखाड़ के 15, प्राथमिक विद्यालय जोबेदह के 25 और कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी के 41 बच्चों की जांच की गई। चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह ने बताया कि विकास खंड के बभनी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की फाइलेरिया की जांच की जा रही है। इन क्षेत्रों के चयनित स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों के ब्लड सैंपल...