सासाराम, अगस्त 6 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर पिरामल फाउंडेशन व जीविका द्वारा जिले की तमाम संकुल संघ, ग्राम संगठन व स्वयं सहायता समूहों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे आशा, आंगनवाड़ी, फैथ लीडर, युवा, जीविका के सीएम दीदी व पंचायती राज्य संस्थाओ के सदस्यों की मुख्य भागेदरी होगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रक अधिकारी डॉ.आसित रंजन ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रत्येक वर्ष के अभियान में नाइट ब्लड सर्वे भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...