हाजीपुर, फरवरी 14 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान जारी। दवा सेवन के बाद अगर उल्टी, चक्कर जैसा लक्षण दिखे तो घबराएं नहीं। यह फाइलेरिया के परजीवी के मरने का शुभ संकेत है। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए तीन प्रकार के सर्वजन दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने आमजनों से अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देने की अपील की है। एमडीए-आईडीए के तहत दी जाने वाली दवा शत-प्रतिशत सुरक्षित है। इसे स्वस्थ और फाइलेरिया से ग्रसित सभी लोगों को खाना आवश्यक है। डॉ. गुड़िया ने कहा कि दवा खाने के बाद अगर किसी तरह की दिक्कत होती है, तो आशा को ड्रग कीट दी गई है। उसमें बुखार, उल्टी, एंटी एलर्जी और ओआरएस घोल जैसी प्राथमिक दवाएं है। जिसे प्रतिकूल असर वाले कोई भी ...