आदित्यपुर, अगस्त 12 -- सरायकेला। फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगी। मंगलवार को जिला समाहरणालय में अभियान चलाया गया। यहां शिविर भी लगाया गया था, जहां कर्मियों को दवा की खुराक दी है। यह अभियान 10 अगस्त को शुरू हुआ है। मंगलवार को जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने दवा की खुराक लेकर आम जनता को इसके प्रति जागरूक किया। उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 28 अगस्त तक चलेगा। इसकी कामयाबी के लिए जिले में टीम बनाई गई हैं। टीमों में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी। सिविल सर्जन ने बताया कि एक वर्ष तक के बच्चों, गर्भ...