देवरिया, मई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 19 मई से नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर जानना है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में एसीएमओ डा. एसके सिन्हा की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। इसमें एसीएमओ डॉ सिन्हा ने कहा कि खून में फाइलेरिया के परजीवी रात में सक्रिय होते हैं, इसलिए नाइट ब्लड सर्वे से सही रिपोर्ट का पता चलता है। इस बार नाइट ब्लड सर्वे के लिए जांच रात के 10 बजे से किया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे को लेकर चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र ने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे के दौरान ब्लड सर्वे टीम के सदस्य 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ...