महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में फाइलेरिया की जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू हो गया है। सोमवार से 24 मई तक चलेगा। हर ब्लाक के दो गांवों से 600 लोगों (प्रति गांव 300) की रक्त पट्टिका बनेगी। इस तरह से बारह ब्लाकों के 24 गांवों के 7200 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई जाएगी। इसके लिए तिथिवार गांवों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रक्त पट्टिका बनाने के लिए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 20 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त पट्टिका बनेगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह जब क्यूलेक्स ग्रुप की मादा मच्छर फाइलेरिया ग्रस्त व्यक्ति का रक्त चूसने के बाद किसी स्वस्थ मनुष्य का रक्त चूसती है तो उस व्यक्ति में भी इस रोग का संक्रमण हो जाता है। यह रोग शरीर के लटकने वाले अंगों को प्रभावित करता है। जो हाइड्रोसील अथवा हाथीपा...