चतरा, अक्टूबर 9 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज अस्पताल परिसर में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएमडीपी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा फाइलेरिया ग्रसित मरीजों बीच किट का वितरण किया गया। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चिन्हित फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को इस मौके पर बुलाया गया था। ग्रसित मरीजों को अपने बीमारी को बढ़ाने से रोकने के लिए कई तरीके बताए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि इसकी शुरुआती लक्षण के पता चलने के तुरंत बाद मरिज सरकारी अस्पताल पहुंचे ताकि इसे अगले स्टेज तक पहुंचने से रोका जा सके। साथ ही फाइलेरिया से बचाव को लेकर वितरण किए जाने वाले दवा क...